Threading Facial Se Pehle Karna Chahiye Ya Baad Me | थ्रेडिंग फेशियल से पहले या बाद में करना चाहिए

2023-08-16 162

फेशियल करवाने के बाद आपकी स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है। अगर आप फेशियल और थ्रेडिंग एक ही दिन में करवा रही हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप पहले ही थ्रेडिंग करवा लें क्योंकि इससे आपकी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और फिर मसाज करवाने से आपकी स्किन नरिश होती है जिससे थ्रेडिंग के बाद होने वाले लाल दानों का खतरा नहीं रहता। चेहरे पर ग्लो चाहती हैं तो आप इस बात का खास ख्याल रखें नहीं तो करवाचौथ के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपको भारी भी पड़ सकता। वीडियो में देखें थ्रेडिंग फेशियल से पहले या बाद में करना चाहिए ?

After getting fac-ial done, your skin becomes very sensitive. Blood circulation becomes better. If you are getting fac-ials and threading done on the same day, then you should keep in mind that you get threading done beforehand because it opens the pores of your skin and then massage nourishes your skin, which reduces the redness after threading. There is no danger of donation. If you want glow on your face, then you should take special care of this thing, otherwise taking beauty treatment for Karwachauth can prove to be difficult for you.Watch Video and Know Threading Fac-ial Se Pehle Karna Chahiye Ya Baad Me ?

#ThreadingFaci-alSePehleKarnaChahiyeYaBaadMe
~HT.178~ED.118~ED.118~